आंदोलनकारी...मास्टर_विजय_सिंह.... बस नाम ही काफी है।

आंदोलनकारी 
#मास्टर_विजय_सिंह बस नाम ही काफी है।


आज किसानों के लिए संघर्ष का प्रतीक बने सरदार वीएम सिंह मास्टर विजय सिंह जी से मिलने के लिए उनके धरनास्थल शिवचौक पर आए।


वीएम सिंह सोंटा गांव में चौधरी धर्मवीर राठी जी के आवास पर भी पहुंचे।


और सोंटा गांव के ही अपने खास समर्थक चौ बलवान सिंह की मृत्यु पर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी पहुंचे।


वीएम सिंह ने कहा के विकास बालियान सही मायने में मित्रता निभाते हैं जब से उनके मित्र सुरेश राणा गन्ना मंत्री बने उन्होंने दोनों में पैर नहीं रखा और घर बैठ गए।
मगर जब किसान समृद्धि आयोग के लिए स्वयं वीएम सिंह का नाम मांगा गया और उनके मना करने पर विकास बालियान का नाम मांगा गया था उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि सरकार के समृद्धि आयोग में शामिल हो कर फिर सरकार का विरोध नहीं किया जा सकेगा।


 वही मास्टर विजय सिंह ने कहा कि डॉक्टर संजीव बालियान जैसा व्यक्ति विरले ही जन्म लेता है।
जो मुझे जैसे एक साधारण से आंदोलनकारी के लिए मंत्री पद एक और रख कर बिना तामझाम के केवल संजीव बालियान बनकर मेरे धरने पर आकर मुझे समर्थन देकर मुझ पर इतना एहसान चढ़ा दिया कि मैं उसको कभी नहीं उतार सकता।


सरदार वीएम सिंह से मुलाकात पर मास्टर विजय सिंह ने कहा कि सरदार वीएम सिंह किसान मसीहा है और आंदोलनकारी है, वह एक इमानदार आंदोलन की तमाम दुश्वारियां समझते हैं।


★■◆●


राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह आज शाम मंसूरपुर क्षेत्र के सोंटा गांव में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मुजफ्फरनगर जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर राठी के निवास पर पहुंचे।
सरदार वीएम सिंह ने चौधरी धर्मवीर राठी के आवास पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को मुरादाबाद के बिलारी गन्ना समिति पर किसानों की एक विशाल 'गन्ना हुकार रैली" का आयोजन किया जाएगा।
 इस रैली में गन्ना किसान अपने गन्ने का भाव खुद तय करेगा और वह भाव ₹435 प्रति कुंतल होगा।
 उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर स्थित गन्ना संस्थान के शोध विभाग का कहना है कि गन्ना उत्पादन में ₹290 प्रति कुंतल का खर्च आता है।
 लागत के सापेक्ष डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य का जो वायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसके अनुसार ही गन्ने का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य ₹435 होता है।
इसलिए किसान 19 अक्टूबर को अपने गन्ने का भाव ₹435 कुंतल तय  करेंगे।
गन्ना हमारा भाव तुम्हारा अब नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसान 19 अक्टूबर को मुरादाबाद के बिलारी गन्ना समिति पर आए और अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम करें।
सोंटा गांव में चौधरी धर्मवीर राठी, तेजराम राठी, राजेन्द्र राठी, रमेश राठी, उमेश राठी, प्रदीप राठी, धर्मेंद्र राठी, आकाश राठी, सत्येंद्र राठी, आंचल राठी, कार्तिक, अमित राठी, अजय सिंह बिल्लू, विपिन सिंह बालियान, अदीत चौधरी, विराज तोमर आदि मौजूद थे।


★■◆●
वही आज तितावी की आईपीएल शुगर मिल पर कॉमरेड राजेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किए गए धरने पर सरदार वीएम सिंह के पहुंचने से पूर्व ही आईपीएल शुगर मिल ने किसानों का तमाम भुगतान कर दिया।
इसके लिए लोगों ने सरदार वीएम सिंह का आभार भी जताया।