भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कश्मीर पा 15 दिवसीय दौरा शुरू किया इस दौरान वह श्रीनगर की की डल झील ओर लाल चौक पर भी पहुँचे।
राकेश टिकैत ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वह कश्मीरी किसानों के हक के लिए श्रीनगर के लाल चौक पर भी प्रदर्शन करेंगे।
अपने 15 दिवसीय यात्रा में कश्मीर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने श्रीनगर में लाल चौक और डल झील सहित अन्य कश्मीर का भी जायज़ा लिया।
राकेश टिकैत ने कश्मीर के किसानों को आश्वासन दिया कि देश मे किसानों को मिलने वाला हर लाभ कश्मीर के किसानों को दिलाया जायेगा और यदि किसानों का किसी भी तरह का उत्पीड़न सरकारों ने किया तो भाकियू का प्रदर्शन लाल चौक पर ही कश्मीरी किसानों के हक को लेकर होगा।
हमारे लिए किसान सबसे अहम है उसके हितों के लिए ही भाकियू का जन्म हुआ है।
जल्दी ही भाकियू का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर में किसानों से मिलेगा।
भाकियू में कश्मीरी किसानों ने आस्था जताई है।
उल्लेखनीय है कि धारा 370 हटने के बाद भारतीय किसान यूनियन ऐसा पहला गैर राजनीतिक संगठन है जो कश्मीर में ना केवल पहुंचा बल्कि जो वहां अपने संगठन का विस्तार भी करेगा और अपना संगठन बनाएगा।
भाकियू से जुड़े लोग पूर्व में ही कश्मीर के अंदर जमीन खरीदने की बात कहते रहे हैं।