जाट बिरादरी के लिए मुंबई में एक जाट भवन का निर्माण किया गया है जहां रुकने वाले जाटों को विशेष रियायतें दी जाएंगी
इस जाट भवन का पता है
प्लाट नं: 51, सेक्टर 44, NRI पाम बीच रोड, नेरूल, नवी मुम्बई-4007006
यहां नन्द रूप मंगावा (उपाध्यक्ष)
9323274424,जिला हिसार, हरियाणा से संपर्क किया जा सकता है।
नन्द रूप मंगावा के अनुसार हर रोज जाट समाज के युवा रोजगार की तलाश में, घूमने व अन्य कार्यों से मुम्बई जाते है जहां किसी अपनी छत की तलाश में मायूस होकर बाजारों की महंगाई में पिसते है।
जाट समाज के सेठ छाजूरामो के प्रयास से 5 मंजिला जाट समाज भवन बनकर तैयार हुआ है, जहाँ सभी एसी रूम है जो सस्ती दरों पर उपलब्ध है। एसी रूम ₹1500/दिन के हिसाब से उपलब्ध है, जहाँ कोई भी रुकना चाहे रुक सकता है।
जाट समाज के सभी भाईयों, बहनों, बुजुर्गों के लिए 60% तक की छूट है।
उन्होंने बताया कि देश के हर कोने में जाट बिरादरी के ठहरने हेतु भवन निर्माण किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जाट समाज मिलकर रहे, अपनी बचत के कुछ हिस्से से ऐसे ही मुकाम हासिल करे जो आने वाली नस्ले इस अपनेपन से जुड़कर नस्ल के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बने।
उन्होंने बताया मुंबई में इस भवन निर्माण में किसी राजनीतिज्ञ, बड़े बिजनेस टायकून या अन्य किसी से अठन्नी तक नहीं ली गई है।
छाजूराम ने ही इसका निर्माण किया।