संविधान दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी

 


छिवलहा ब्युरो-हथगांव क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस धूमधाम से  मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रमोद द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम में भारतीय संविधान के निष्ठा की शपथ ,गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्रा महिमा ने संविधान की प्रस्तावना,राहुल,दीपक ने संविधान निर्माण के इतिहास से अवगत कराया।प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सही जवाब देने वाले छात्रों विजय,अरुण,नंदिनी,छाया एवं अर्शिया को पुरस्कृत किया गया।समापन पर प्रधानाचार्य श्री प्रमोद द्विवेदी जी ने संविधान के अनुच्छेदों, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों आदि की जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं से देश की एकता,अखंडता बनाये रखने एवं अपने दायित्वों,कर्तव्य निर्वहन की बात कही।अभिभावक मो. अली,राकेश,पप्पू,अर्जुन आदि रहे।