यातायात माह 2019



आज दिनांक 25.11.19 को  पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान यातायात माह 2019 के क्रम में यातायात प्रभारी आशीष सिंह मय टीम द्वारा थाना कोतवाली अंर्तगत ज्वालागंज पर मैजिक, टैम्पो, ई-रिक्सा,आदि के मालिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी यातायात आशीष सिंह व हेड कांस्टेबल रमेश सिंह द्वारा ऑटो/विक्रम/ ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों /संकेतों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु हिदायत की गयी । यातायात प्रभारी मय टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया व वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने व संकेतिक चिन्हों की जानकारी दी गया। चेकिंग के दौरान कुल265  वाहन का चालान, शमन शुल्क 21500 व   01 वाहन सीज किया गया।